पुलिस इंस्पेक्टर बन लोगों को लूट रहा था ये टीवी अभिनेता, हुआ गिरफ्तार

By: Pinki Thu, 17 Dec 2020 11:33:19

पुलिस इंस्पेक्टर बन लोगों को लूट रहा था ये टीवी अभिनेता, हुआ गिरफ्तार

देहरादून पुलिस की अपराध शाखा ने एक टीवी अभिनेता को गिरफ्तार किया है। टीवी अभिनेता पर पुलिस बनकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। टीवी अभिनेता का नाम सलमान जाफरी उर्फ ​​जाकिर है। पुलिस के अनुसार, जाफरी एक धोखाधड़ी गिरोह का हिस्सा हैं जो अन्य राज्यों में लोगों को पुलिस के रूप में धोखा देता है। इस महीने की शुरुआत में जाफरी ने पुलिसकर्मी के रूप में उत्तराखंड के एक वरिष्ठ नागरिक को 5 लाख रुपये का चूना लगाया और वापस मुंबई आ गया। जाफरी कई टेलीविजन धारावाहिकों जैसे 'चित्तौड़गढ़ की राजकुमारी पद्मिनी', 'छत्रपति राजा शिवाजी', 'सावधान इंडिया' और एक साइड एक्टर के रूप में गुलामकाई जैसी फिल्मों में काम कर चुका है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया लॉकडाउन में जब काम मिलना बंद हो गया तो वह ठगी की वारदात अंजाम देने लगा। इसके लिए वह उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य सीमावर्ती राज्यों के लोगों को निशाना बनाता था। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी हवाई जहाज से दूसरे राज्यों में आता-जाता था।

पुलिस इंस्पेक्टर बन महिला को लूटा

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पुलिसकर्मी बनकर देहरादून में 64 साल की एक महिला से मुलाकात की थी। उसने चेकिंग का बहाना बनाते हुए महिला के सारे जेवर उतरवा लिए और उन्हें एक अखबार में रख दिया। काफी देर तक उसने बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाए रखा। इसके बाद अखबार में पत्थर लपेटकर दे दिया और फरार हो गया।

ऐसे पकड़ में आया जाफरी

जाफरी की लोकेशन पर नजर रखने वाली उत्तराखंड पुलिस मुंबई पहुंची और क्राइम ब्रांच से मदद मांगी। यूनिट-8 के अधिकारियों ने उत्तराखंड पुलिस की मदद की और सोमवार को अंधेरी के ओशिवारा स्थित आवास से जाफरी को पकड़ा। पुलिस ने कहा कि जाफरी के खिलाफ इस तरह के पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें से तीन नागपुर और दो देहरादून में हैं।

धोखाधड़ी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत पटेल नगर पुलिस स्टेशन देहरादून में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शुरू में आरोपों का खंडन किया और पुलिस को बताया कि वह टीवी उद्योग में काम कर रहा है और उसकी अच्छी प्रतिष्ठा है। बाद में उसने धोखाधड़ी के मामलों में अपनी हिस्सेदारी स्वीकार कर ली है।

शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने नागपुर में तीन और उत्तराखंड में ऐसे दो अपराध किए। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून पुलिस को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : एक हजार लोगों पर होगा कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल

# फुटपाथ पर कुत्‍ते के साथ सोने को मजबूर मासूम, पिता जेल में और मां छोड़कर चली गई

# किसान आंदोलन और कोहरे के चलते कई ट्रेनें हुई रद्द तो कुछ को किया शॉर्ट टर्मिनेट, देखे पूरी लिस्ट

# कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी की थी 'अहम भूमिका': विजयवर्गीय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com